श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का नया नक्शा सामने आ गया है. पहले की अपेक्षा मंदिर करीब दोगुना बड़ा होगा. प्रार्थना के लिए मंडप की व्यवस्था होगी. एक बार में करीब पचास हजार श्रद्धालुओं के बैठने की क्षमता होगी. मंदिर में स्टील या लोहे का प्रयोग नहीं होगा. पूरा मंदिर पत्थरों पर खड़ा होगा. पहला जमीनी तल 12 फीट के पिंक स्टोन के होंगे. इसी तल पर भगवान राम का गर्भगृह होगा. मुहूर्त का वक्त 5 अगस्त को ठीक दोपहर 12 बजकर 15 मिनट और 15 सेकेंड के बाद 32 सेकंड के भीतर है. भूमिपूजन के लिए पीएम चांदी की ईटें रखेंगे. देखें वीडियो.