scorecardresearch
 
Advertisement

अयोध्या-गर्भ गृह में राम की प्रतिमा किसकी? मूर्तिकार अरुण को अभी नहीं मिला संदेश, देखें नॉनस्टॉप

अयोध्या-गर्भ गृह में राम की प्रतिमा किसकी? मूर्तिकार अरुण को अभी नहीं मिला संदेश, देखें नॉनस्टॉप

अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है. उससे पहले भगवान राम की तीन में एक मूर्ति का चयन किया गया है. देश के फेमस मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई भगवान, राम, सीता और हनुमान की मूर्ति को चुना गया है. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने 'X' पर इसकी जानकारी दी है. वहीं मूर्तिकार का कहना है कि उसे अबतक कोई संदेश नहीं मिला है. देखें नॉनस्टॉप 100.

The consecration of the idol of Ramlala in the grand temple being built in Ayodhya is to take place on January 22. Before that, the idols of Lord Ram, Sita and Hanuman made by the country's famous sculptor Arun Yogiraj have been selected. Union Minister Prahlad Joshi has given this information. The sculptor says that he has not received any message yet. Watch Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement