अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए गठित राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की आज पहली बैठक दिल्ली में. रामलला के वकील रहे परासरण के घर पर होगी मीटिंग. परासरण के घर बैठक में तय होगी राम मंदिर निर्माण के शुरुआत की तारीख. राम मंदिर निर्माण पर हो रही आज की बैठक में न्यासियों की नियुक्त पर भी होगा फैसला, दो ट्रस्टियों की होगी नियुक्ति. कुछ लोगों की है राय अप्रैल के पहले सप्ताह में ‘राम नवमी’ के दिन शुरू हो अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण. देखें Nonstop 100.
The first meeting of the Ram temple trust will be held on Wednesday. The date for the beginning of the Ram temple construction is expected to be finalised during the meeting and two prominent people, who shall be practising Hindus, are also likely to be nominated by the board of trustees with a majority resolution. For more details and other important news updates watch video.