Chardham Yatra 2022: चारधामों में से एक बद्रीनाथ धाम के कपाट वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रविवार सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर खोल दिए गए. हजारों भक्तों की जयकारों के बीच आज सुबह पौराणिक परंपरा व विधि विधान से बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले गए. बद्रीनाथ मंदिर को फूलों और लाइटों से सजाया गया है. अलकनंदा नदी के किनारे चमोली जिले में गढ़वाल पहाड़ी ट्रैक में स्थित बद्रीनाथ मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है. इससे पहले बाबा केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुल चुके हैं. 6 मई को बाबा केदारनाथ के जबकि 3 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुल चुके हैं. चार धाम यात्रा में भारी तादाद में श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है क्योंकि आने वाले कई दिनों के लिए रजिस्ट्रेशन पहले से ही फुल चल रहे हैं.
Chardham Yatra 2022: The doors of Badrinath Dham, one of the Chardham, have been opened for devotees on Sunday. Earlier, on the occasion of Akshaya Tritiya i.e. on May 3, Char Dham Yatra started. The Uttarakhand government has fixed the number of pilgrims for the Char Dham Yatra. Only 15,000 devotees will be able to see Lord Badrinath in a day.