बलिया गोलीकांड का एक नया वीडियो सामने आया है. दोनों पक्षों के बीच झड़प की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई हैं. नए वीडियो में गोली लगने के बाद जमीन पर साफ-साफ जयप्रकाश पाल गिरते दिख रहे हैं. गोली लगने से जयप्रकाश की मौत हुई थी. बलिया में पीड़ित परिवार से राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के मिलने का सिलसिला जारी है. समाजवादी पार्टी और बीएसपी के नेताओं ने मुलाकात की. बलिया कांड में अब तक मोस्ट वॉन्टेड का कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस की 10 टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हुई हैं. यूपी पुलिस ने मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह समेत सभी आरोपियों के खिलाफ इनामी राशि बढ़ा दी है. फरार आरोपी धीरेंद्र ने वीडियो मैसेज में वारदात पर सफाई दी है. आरोपी ने पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है, साथ ही गोली चलाने से इनकार कर दिया है. देखिए शतक.
BJP worker Dhirendra Pratap Singh, who had allegedly gunned down a local during a commotion over the allotment of ration shops in Uttar Pradesh's Ballia, has now come out with a video claiming his innocence. Watch Shatak.