नंदीग्राम विधानसभा सीट से ममता बनर्जी आज अपना नामांकन पर्चा भरने जा रही हैं. इस दौरान वो रोड शो भी करेंगी. उससे पहले शिव मंदिर भी जाने का कार्यक्रम है. बंगाल की लड़ाई में नंदीग्राम सबसे बड़े संग्राम का प्रतीक बन गया है. नंदीग्राम के महासंग्राम में ममता बता देना चाहती हैं कि उन्हें हराने का इरादा रखने वालों का हौसला पस्त हो जाएगा. नंदीग्राम के लिए ममता को बाहरी बताकर बीजेपी ने निशाना साधा. इसे लेकर ममता बनर्जी ने नामांकन से पहले अपने तेवर दिखा दिए. कल मुख्यमंत्री ने बीजेपी नेताओं को करारा जवाब दिया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee will file her nomination papers from the Nandigram seat on Wednesday. The Nandigram election is being termed as the mother of all contest in the West Bengal election as Banerjee is pitted against Bharatiya Janata Party (BJP) candidate Suvendu Adhikari. Before filing the nomination, Mamata Banerjee will offer prayers at Shiv temple. Watch nonstop 100.