scorecardresearch
 
Advertisement

यूथ टीएमसी की अध्यक्ष सयोनी घोष की गिरफ्तारी पर सियासी बवाल, देखें नॉनस्टॉप

यूथ टीएमसी की अध्यक्ष सयोनी घोष की गिरफ्तारी पर सियासी बवाल, देखें नॉनस्टॉप

यूथ टीएमसी की अध्यक्ष सयोनी घोष की गिरफ्तारी पर सियासी बवाल छिड़ गया है, टीएमसी नेताओं ने दिल्ली में धरना दिया. त्रिपुरा में यूथ टीएमसी की अध्यक्ष सयोनी घोष हत्या के आरोप में गिरफ्तार हुई थीं, आज कोर्ट में पेशी होगी. सयोनी घोष की गिरफ्तारी से टीएमसी भड़क गई है. सांसद सुष्मिता देब ने कहा कि पुलिस स्टेशन में हुआ हमला और देखती रही पुलिस. टीएमसी ने त्रिपुरा हिंसा पर सीएम बिप्लव देब को घेरा और कहा कि राज्य में लोकतंत्र की हत्या हो रही है, पुलिस मूक दर्शक है. त्रिपुरा हिंसा का मसला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच सकता है. आज टीएमसी सर्वोच्च अदालत जाएगी. देखें नॉनस्टॉप का ये एपिसोड.

Trinamool Youth Congress President Saayoni Ghosh has been arrested by Tripura Police on an attempt to murder charges. Ghosh will be produced in court on Monday. Trinamool Congress is expected to move for bail soon after. The arrest of a youth leader has intensified politics. TMC is staging protests against this issue. Watch this episode of Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement