scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal भर्ती घोटाले की आरोपी अर्पिता मुखर्जी के घर से 28 करोड़ बरामद, देखें नाॅनस्टाॅप 100

Bengal भर्ती घोटाले की आरोपी अर्पिता मुखर्जी के घर से 28 करोड़ बरामद, देखें नाॅनस्टाॅप 100

बंगाल टीचर भर्ती घोटाले की आरोपी अर्पिता मुखर्जी के घर से फिर नोटों का जखीरा मिला, कुल 28 करोड़ बरामद किए गए. अर्पिता के बेलघरिया वाले प्लैट में भी पैकेट में नोट मिले, 500 और 2000 के नोटों का पहाड़ बन गया. ईडी की छापेमारी में अर्पिता के घर से नोट के साथ जूलरी-सोना भी बरामद किया गया. नोटों की गिनती के लिए तीन काउंटिंग मशीन मंगानी पड़ी, ले जाने के लिए 20 बड़े बक्से लाए गए. अर्पिता के कुल 5 ठिकानों पर छापेमारी की गई, ईडी की टीम राजडांगा में रिश्तेदारों के घरों तक पहुंच गई. बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी के घर से मिले कैश से मुश्किलें बढ़ गईं, ममता बनर्जी उन्हें मंत्री पद से हटा सकती हैं. बंगाल टीचर भर्ती घोटाले में टीएमसी विधायक मानिक भट्टाचार्य ने लंबी पूछताछ हुई, आधी रात के बाद वो ईडी दफ्तर से निकले. देखें नाॅनस्टाॅप 100.

ED raided Bengal teacher recruitment scam accused Arpita Mukherjee's house again and recovered a total of 28 crores. Jewelry and gold were also recovered from Arpita's house. The ED team reached the homes of relatives of Arpita. Mamata Banerjee can remove Partha Chatterjee from the minister post. Watch Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement