scorecardresearch
 
Advertisement

Priyanka ने Mamata Banerjee के खिलाफ दाखिल किया नामांकन, देखें नॉनस्टॉप 100

Priyanka ने Mamata Banerjee के खिलाफ दाखिल किया नामांकन, देखें नॉनस्टॉप 100

भवानीपुर उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल ने ममता बनर्जी के खिलाफ नामांकन दाखिल किया. इस दौरान शुभेंदु अधिकारी वहां मौजूद रहे. प्रियंका टिबरेवाल ने ममता सरकार को निरंकुश बताया. नामांकन से पहले प्रियंका टिबरेवाल ने मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया. ममता के खिलाफ बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल का प्रचार करने पहुंचे थे शुभेंदु अधिकारी. शुभेंदु अधिकारी ने सीएम ममता पर भय और भ्रष्टाचार का माहौल बनाने का आरोप लगाया. शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि भवानीपुर में 65 फीसदी या इससे ज्यादा मतदान हुआ तो सीएम ममता के खिलाफ बंगाल की बेटी प्रियंका की जीत होगी. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.

Bhartiya Janata Party (BJP) candidate for Bhabanipur bypoll, Priyanka Tibrewal has filed her nomination today. Earlier, on Sunday a war of words broke out between Trinamool Congress leader Firhad Hakim and Priyanka Tibrewal. Hakim had said that Priyanka is a young girl who has been pushed to fight against Chief Minister Mamata Banerjee. Watch the video to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement