बिहार में तीसरे चरण के तहत अंतिम दौर का मतदान चल रहा है. 15 जिलों की 78 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. दोपहर 3 बजे तक कुल 44 फीसदी लोगों ने वोटिंग की है. बिहार के मधेपुरा में त्रिकोणीय मुकाबला है. आरजेडी के चंद्रशेखर, जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव और जेडीयू के निखिल मंडल के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. करीब 2 करोड़ 35 लाख से ज्यादा मतदाता अपने वोटिंग अधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. आखिरी चरण के मतदान में कुल 110 महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं. बिहार में सुबह 7 बजे से चुनाव जारी है. शाम 6 बजे तक मतदान जारी रहेगा. नक्सल प्रभावित 4 विधानसभा क्षेत्रों में शाम 4 बजे तक ही मतदान होगा. देखिए नॉनस्टॉप 100.
Voting for the third and final phase of the 2020 Bihar assembly elections will be held today in 78 assembly seats. A total of 1,204 candidates are in the fray, including the incumbent Speaker and 12 sitting ministers of the Nitish Kumar government. 44.06% turnout recorded till 3 pm. Watch Nonstop 100.