scorecardresearch
 
Advertisement

केंद्रीय मंत्री Babul Supriyo लड़ेंगे Bengal विधानसभा चुनाव, असम दौरे पर Amit Shah! देखें नॉनस्टॉप 100

केंद्रीय मंत्री Babul Supriyo लड़ेंगे Bengal विधानसभा चुनाव, असम दौरे पर Amit Shah! देखें नॉनस्टॉप 100

पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व्हील चेयर से चुनाव प्रचार कर रही हैं. कोलकाता में व्हील चेयर पर उन्होंने 5 किलोमीटर की लंबी यात्रा की. गांधी प्रतिमा से हाजरा तक पैदल अपने समर्थकों के साथ ममता बनर्जी ने व्हील चेयर पर सफर तय किया. वहीं बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को भी बंगाल विधानसभा चुनाव में उतार दिया है. टॉलीगंज से बाबुल सुप्रियो चुनाव लड़ेंगे. दावा किया जा रहा है कि बीजेपी कुछ अन्य सांसदों को भी विधानसभा टिकट दे सकती है. वहीं गृह मंत्री अमित शाह दो दिनों के असम दौरे पर हैं. उन्होंने तिनसुकिया के मार्गेरिटा में रैली की और कहा कि असम में अब आतंकवाद खत्म हो गया है. देखें नॉस्टॉप 100, सईद अंसारी के साथ.

BJP on Sunday announced candidate names for Bengal elections. BJP announced names of 27 candidates for the third phase of election and 38 candidates for the fourth phase, including that of Union minister Babul Supriyo and former TMC leader Rajib Banerjee. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement