कृषि कानूनों के खिलाफ आज किसानों ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया. किसानों दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक किसानों ने चक्का जाम किया साथ ही सड़क पर आवाजाही रोक दी. पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्ड पर किसान डटे रहे. पंजाब के मोहलामी में चक्का जाम करने किसान सड़क पर उतरे. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड में साजिश की आशंका थी, इसलिए यहां चक्का जाम नहीं किया गया. वहीं फतेहाबाद में भी किसानों ने एनएच-9 पर किसानों किसानों ने चक्का जाम लगाया. सिरसा-दिल्ली हाईवे भी किसानों ने ठप कर दिया. वहीं भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मालदा में भव्य रोड शो किया, इस दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. देखें नॉनस्टॉप 100, चित्रा सईद अंसारी के साथ.
Bharatiya Janata Party (BJP) president JP Nadda, who is on a day-long visit to West Bengal ahead of the assembly elections in the state, visited the Central Institute for Subtropical Horticulture in Malda district. JP Nadda also held a roadshow in Malda. Watch video to know more.