नाथूराम गोडसे पर बीजेपी नेताओं के बयान को लेकर बीजेपी ने ट्वीट किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में लिखा, ये बयान बहुत खराब हैं और समाज के लिए बहुत गलत हैं. बीजेपी के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लिखा, उन्होंने माफ़ी मांग ली, लेकिन मैं उन्हें मन से कभी माफ़ नहीं कर पाऊंगा. पार्टी चीफ अमित शाह ने कहा कि इन नेताओं के निजी बयान हैं और बीजेपी का इससे कोई लेना-देना नहीं है. अमित शाह ने ट्वीट के जरिये बताया कि तीनों नताओं से 10 दिन के अंदर रिपोर्ट लेगी.
Bharatiya Janata Party has taken the Nathuram Godse comments on twitter. PM Narendra Modi tweeted that, all the comments made by the BJP leaders are not acceptable. To counter the tweet of PM Modi, Rahul Gandhi tweeted, BJP and RSS are God se lovers not God ke lovers. BJP President in a series of tweet said, all the leaders have been asked for explanation in 10 days.