महाराष्ट्र विधानसभा का स्पीकर निर्वाचित होने के बाद राहुल नार्वेकर को देवेंद्र फडणवीस और अन्य वरिष्ठ नेता आसन तक लेकर गए. राहुल नार्वेकर ने स्पीकर का आसन संभाल लिया है. महाराष्ट्र विधानसभा के नए स्पीकर का चुनाव होने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सदन को लोकतंत्र का पवित्र मंदिर बताया और पुराने विधानसभा अध्यक्षों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि विधानसभा स्पीकर की एक गौरवशाली परंपरा रही है जिसपर सबकी नजर होनी चाहिए. आज देश-विदेश की नजरें महाराष्ट्र पर टिकी हैं और आप (राहुल नार्वेकर) आसन पर विराजमान हो रहे हैं. ये एक ऐतिहासिक पल है. देखें वीडियो.
Days after Eknath Shinde took over as the chief minister and the BJP returned to power in the state, first-time BJP legislator Rahul Narwekar was elected as the Maharashtra Assembly Speaker on Sunday. Watch this video to know more.