scorecardresearch
 
Advertisement

Sadhvi Pragya ने घर पर लगवाई Corona Vaccine, Congress ने उठाए सवाल, देखें नॉनस्टॉप 100

Sadhvi Pragya ने घर पर लगवाई Corona Vaccine, Congress ने उठाए सवाल, देखें नॉनस्टॉप 100

भारतीय जनता पार्टी की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर एक बार फिर चर्चा में हैं. अब प्रज्ञा सिंह ठाकुर के कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. विवाद की वजह यह है कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अस्पताल की बजाय घर पर वैक्सीन लगवाई. साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बुधवार को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लगवाई, इसके बाद विवाद खड़ा हो गया. दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के सरकारी आवास पर पहुंचकर उनको वैक्सीन लगाई. घर पर वैक्सीन लगवाने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा- बास्केट बॉल खेल रहीं और ढोल की थाप पर नृत्य कर रहीं सांसद ने घर में लगवाई वैक्सीन, मोदीजी से लेकर शिवराजजी गए थे अस्पताल. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.

Sadhvi Pragya, once again, is in the news headlines. This time Sadhvi Pragya is in the news because of the covid vaccination. Sadhvi Pragya received her first jab at her official residence. A team of health workers reached her residence to vaccinate the BJP MP. Reacting to this, Congress took a jibe at BJP MP. Congress, in a tweet, said that a few days back she was dancing and playing basketball, but now she administered the covid vaccine at her home. Watch Nonstop 100 to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement