scorecardresearch
 
Advertisement

Nandigram में बीजेपी के दफ्तर में तोड़फोड़, जीतकर आए विधायकों से मुलाकात करेंगी ममता बनर्जी! देखें नॉनस्टॉप 100

Nandigram में बीजेपी के दफ्तर में तोड़फोड़, जीतकर आए विधायकों से मुलाकात करेंगी ममता बनर्जी! देखें नॉनस्टॉप 100

नंदीग्राम में बीजेपी के दफ्तर में तोड़फोड़ हुई है. तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप है. रविवार को शुभेंदु अधिकारी की गाड़ी पर हमला भी हुआ था. उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल में तृणमूल कांग्रेस डर का माहौल बनाना चाहती है. बंगाल में नतीजे के बाद भड़की हिंसा में 4 लोगों की मौत भी हो गई है. मरने वालों में 2 बीजेपी और एक टीएमसी कार्यकर्ता शामिल हैं. इन घटनाओं को लेकर राज्यपाल से दिलीप घोष मुलाकात करेंगे. वहीं आज जीतकर आए विधायकों से ममता बनर्जी मुलाकात करेंगी. कोलकाता के टीएमसी हेडक्वार्टर पर बैठक होगी. देखें नॉनस्टॉप 100.

The BJP office in Nandigram has been vandalised, the party has blamed TMC for the same. At least four people have lost their lives in post-poll violence in Bengal. Two BJP workers and 1 TMC worker have lost their lives in the violence. Mamata Banerjee will meet with newly elected MLAs in Kolkata today. Watch this episode of Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement