बीजेपी (BJP) के नए अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने आगरा में नागरिकता कानून (CAA) के समर्थन में रैली निकाली. समर्थकों ने उनका स्वागत ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं के साथ किया. नड्डा ने कहा - आजादी के बाद जो फैसले हुए वो भारत के लिए घातक थे. नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ देश के कई राज्यों और शहरों में प्रदर्शन के बाद बीजेपी के कई दिग्गज नेता समर्थन रैली कर रहे हैं और लोगों को इस कानून के बारे में समझाने की कोशिश कर रहे हैं.