scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: 2017 की तरह मिशन 2022 के लिए BJP UP में शुरू करेगी यात्रा सीरीज

नॉनस्टॉप 100: 2017 की तरह मिशन 2022 के लिए BJP UP में शुरू करेगी यात्रा सीरीज

यूपी में मिशन 2022 के लिए बीजेपी जातीय समीकरण पर जोर, आज सुबह मौर्य समाज और वैश्य समाज के सामाजिक सम्मेलन में शामिल हुए सीएम योगी. लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई कन्वेंशन सेंटर में आयोजन. पौने चार बजे बजे लखनऊ में ही 'ब्राह्मण परिवार' के सोलहवें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन, इसमें भी सीएम योगी होंगे शामिल. सीएम योगी ने विपक्ष को बताया मुद्दा विहीन, कहा- सरदार पटेल का अपमान करता है और जिन्ना का सम्मान. मिशन 2022 के लिए बीजेपी यूपी में शुरू करेगी यात्रा सीरीज, दिसंबर में 4 बड़ी यात्राओं की बनी योजना. बीजेपी की यात्राओं में बड़े नेताओं की होगी भागीदारी, 2017 में बीजेपी ने 50 परिवर्तन यात्राओं का किया था आयोजन. देखें नॉनस्टॉप 100.

For Mission 2022 in UP, BJP is emphasizing caste equation, CM Yogi attended the social convention of Maurya Samaj and Vaish Samaj today. BJP is organizing the 16th Foundation Day celebrations of 'Brahmin Parivar' in Lucknow. BJP will start the travel series in UP for Mission 2022, 4 big trips are planned in December. Watch Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement