scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: प्रज्ञा ठाकुर ने 'देशभक्त गोडसे' वाले बयान पर मांगी माफी

नॉनस्टॉप 100: प्रज्ञा ठाकुर ने 'देशभक्त गोडसे' वाले बयान पर मांगी माफी

महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाली टिप्पणी को लेकर भोपाल से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने माफी मांग ली है. गोडसे को देशभक्त बताने पर उन्होंने कहा, 'यह मेरी व्यक्तिगत राय है. मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी. यदि मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगती हूं. गांधी जी ने देश के लिए जो कुछ भी किया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता है. मेरे बयान को मीडिया ने तोड़-मरोड़कर पेश किया.'

Pragya Singh Thakur, the Bharatiya Janata Party(BJP) candidate from Bhopal Lok Sabha seat, tendered an apology for calling Nathuram Godse a patriot. Pragya said, It was my personal opinion. My intention was not to hurt the sentiments of anyone. If I have hurt anyone I do apologise. What Gandhi Ji has done for the country cannot be forgotten. My statement has been twisted by the media, added Thakur.

Advertisement
Advertisement