scorecardresearch
 
Advertisement

Bollywood Singer KK's Death: बॉलीवुड के मशहूर गायक केके का कोलकाता में कॉन्सर्ट के बाद निधन, देखें नॉनस्टॉप

Bollywood Singer KK's Death: बॉलीवुड के मशहूर गायक केके का कोलकाता में कॉन्सर्ट के बाद निधन, देखें नॉनस्टॉप

Bollywood Singer KK's Death: बॉलीवुड के मशहूर गायक केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ का निधन हो गया है. केके मंगलवार को महज 53 साल की उम्र में अपने फैंस को रुलाकर दुनिया को अलविदा कह गए. 23 अगस्त 1968 को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जन्में केके का मंगलवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में निधन हो गया. वे कोलकाता में एक कॉन्सर्ट करने गए थे. कॉन्सर्ट के बाद अचानक केके की तबीयत बिगड़ी और वे गिर गए. उन्हें तुरंत नजदीक के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया.53 साल की उम्र में केके दुनिया को अलविदा कह चले गए. केके के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है. देखें नॉनस्टॉप 100 का ये एपिसोड.

Bollywood famous Singer Krishnakumar Kunnath, popularly known as KK, who was in Kolkata for a concert, died on Tuesday evening (May 31) at the age of 53. The playback singer collapsed after the concert and was rushed to a private hospital in the city. PM Narendra Modi has expressed grief over the untimely sad demise of the famous singer. Watch this episode of Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement