scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टाप: कंगना का तोड़ा दफ्तर, बॉम्बे हाईकोर्ट में BMC को देना है जवाब

नॉनस्टाप: कंगना का तोड़ा दफ्तर, बॉम्बे हाईकोर्ट में BMC को देना है जवाब

मुंबई में अभिनेत्री कंगना रनौत का दफ्तर तोड़े जाने पर बॉम्बे हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई होनी है. कोर्ट में आज बीएमसी को जवाब देना है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीएमसी पर सवाल उठाए और पूछा कि कंगना के दफ्तर पर कार्रवाई की इतनी जल्दबाजी की क्या वजह थी. BMC की कार्रवाई पर इलाके के लोगों ने नाराजगी जताई है. लोगों का कहना है कि BMC से गड्ढे तो भरे नहीं जाते, घर तोड़ने की जल्दी होती है. वहीं इसके बाद कंगना ने उद्धव ठाकरे पर ट्वीट के जरिए वार किया. अभिनेत्री ने लिखा कि मेरा दफ्तर तोड़ा, अब घर, मेरा चेहरा औऱ शरीर भी तोड़ दो. देखिए नॉनस्टॉप 100.

The war of words between Bollywood actor Kangana Ranaut and Shiv Sena took a grave turn on Wednesday as the Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) demolished a part of her bungalow at Pali Hill in Bandra. Kangana Ranaut scored a big win against BMC on Wednesday with the Bombay High Court staying the demolition at her office.

Advertisement
Advertisement