scorecardresearch
 
Advertisement

100 खबरें: सुशांत की बहन के साढ़े चार करोड़ रुपये के फिक्स डिपॉजिट में सेंधमारी!

100 खबरें: सुशांत की बहन के साढ़े चार करोड़ रुपये के फिक्स डिपॉजिट में सेंधमारी!

सुशांत की मौत के केस में ED ने सोमवार को रिया चक्रवर्ती को फिर तलब किया है. सूत्रों के मुताबिक, परसों हुई पूछताछ में वित्तीय हेराफेरी के कई अहम खुलासे हुए हैं. सुशांत ने बड़ी बहन के नाम साढ़े चार करोड़ रुपये फिक्स डिपॉजिट किए थे लेकिन इसमें ढाई करोड़ रुपये की सेंधमारी हुई है. हेराफेरी में दो चार्टर्ड अकाउंटेंट का भी नाम है. दोनों के खाते में करोड़ों की रकम ट्रांसफर की गई थी. दोनों चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के खाते में दो करोड़ 65 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए थे. देखें वीडियो.

The Enforcement Directorate (ED) questioned Showik Chakraborty, brother of actor Rhea Chakraborty, for about 18 hours in connection with a money laundering case linked to the death of actor Sushant Singh Rajput, officials said on Sunday. Sources say, Sushant had fixed deposited four and a half crore rupees in the name of her elder sister But there has been a breach of two and a half crore rupees in it. Two chartered accountants are also named in the rigging. Watch video for more.

Advertisement
Advertisement