भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट मैच में भारत को बड़ी कामयाबी मिली है. ब्रिस्बेन में टीम इंडिया ने बेमिसाल जीत दर्ज की है. भारत ने 2-1 से टेस्ट सिरीज अपने नाम कर ली है. ब्रिस्बेन में 33 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की हार हुई है. ऋषभ पंत ने 89 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली. वहीं शुभमन गिल ने 91 रन बनाए. 7 विकेट खोकर भारत ने जीत का लक्ष्य हासिल किया. दूसरी पारी में भारत को जीतने के लिए 328 रनों की जरूरत थी. टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा कि मैदान पर खिलाड़ियों का पराक्रम दिख रहा था. देखें नॉनस्टॉप 100, सईद अंसारी के साथ.
India created history on Tuesday as they became the first team to beat Australia in a Test match in Brisbane in 33 years after winning the series-deciding fourth and final match at the Gabba by 3 wickets. Watch video to know more.