कर्नाटक में आज सत्ता का नाटक पार्ट 2 देखने को मिल सकता है. सदन में येदियुरप्पा को विश्वास मत साबित करना है. शुक्रवार को उन्होंने सीएम पद की शपथ ली थी. बीजेपी हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है. फ्लोर टेस्ट से पहले सभी विधायकों को एक होटल में रखा गया है. ज्यादा जानकारी और अब तक की सभी बड़ी खबरों के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.
Karnataka Chief Minister BS Yediyurappa would move the confidence motion in the Vidhana Soudha today. BS Yediyurappa had taken the oath of chief minister post on Friday and today he has to prove his majority. Ahead of the floor test, all BJP MLAs have been kept at a hotel. For more details and latest news updates watch this segment of Nonstop 100.