दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सोमवार को सीबीआई मुख्यालय बुलाया गया. CBI ऑफिस रवाना होने से पहले वे आम आदमी पार्टी के दफ्तर पहुंचे. यहां से वे आप नेताओं के साथ राजघाट पहुंचे. यहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. सिसोदिया ने इससे पहले कहा कि इनकी तैयारी मुझे गिरफ्तार करने की है. घर में रेड की, गांव में रेड की लेकिन कुछ नहीं मिला. उन्होंने पूरे मामले को फर्जी बताते हुए कहा कि ये मुझे जेल में डाल रहे हैं जिससे गुजरात न जा सकूं. CBI मुख्यालय में मनीष सिसोदिया से पूछताछ की जा रही है. देखें नॉनस्टॉप 100 का ये एपिसोड.