अभिषेक बनर्जी के घर पहुंची सीबीआई की टीम. कल 3 घंटे हुई थी रुजिरा की बहन मेनका गंभीर से पूछताछ. कोयला तस्करी केस में आज सीएम ममता की बहू और अभिषेक की पत्नी रुजिरा बनर्जी से होगी पूछताछ. रूजिरा से विदेश के खाते में ट्रांजेक्शन को लेकर हो सकता है सवाल. गुजरात में छह नगर निगमों के मतों की हो रही गिनती. भारत ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को सिखाया मानवता का सबक, पीएम इमरान खान के एयरक्राफ्ट भारतीय हवाई सीमा से गुजरने की मंजूरी दी. देखें नॉनस्टॉप 100.
A team of CBI reached Abhishek Banerjee's house. His wife Rujira will be questioned today in the coal smuggling case. Yesterday Rujira's sister Maneka was questioned. There may be a question regarding the transactions in foreign accounts of Rujira.