यूपी के हापुड़ में केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने के दौरान का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. धमाके से फैक्ट्री का टीन शेड उड़ते दिखा है. बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद पूरा धमाका कैद हुआ है. आस पास के लोग धमाके के बाद भागते हुए दिखे. तेज आवाज के साथ दीवार के परखच्चे भी उड़ गए. बता दें कि कल हापुड़ की केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से ये हादसा हुआ था. मरने वालों की संख्या 12 पहुंच चुकी है. इलेक्ट्रॉनिक गुड्स की फैक्ट्री में पटाखे और केमिकल बनाने का शक है. देखें नॉनस्टॉप 100.
A major accident has happened in Industrial area of Hapur in UP. At least 12 workers have died due to boiler explosion in a chemical factory. Watch this video to know more.