CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी को आज अंतिम विदाई दी जाएगी. शाम करीब 4 बजे दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर में अंतिम संस्कार किया जाएगा. CDS जनरल बिपिन रावत समेत हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वालों के पार्थिव शव सरकारी आवास 3 कामराज मार्ग पर रखे गए हैं. जिनके दर्शन सुबह 11 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक आम लोग कर सकेंगे. दोपहर साढ़े 12 बजे से डेढ़ बजे तक सैन्य अधिकारी और सैन्य स्टाफ अपने जांबाज जनरल को श्रद्धांजलि देंगे और दोपह, 2 बजे अंतिम सफर शुरू होगा. गुरुवार रात CDS बिपिन रावत का पार्थिव शरीर C130 J हरक्यूलिस विमान में तमिलनाडु के सुलूर से दिल्ली के पालम एयरबेस पहुंचा. जहां पीएम मोदी समेत आला सैन्य अफसरों ने जनरल रावत समेत सभी सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. देश-दुनिया की ऐसी ही अहम और ताजा जानकारी के लिए देखते रहे नॉनस्टॉप 100.
The last rites of Chief of Defence Staff (CDS) General Bipin Rawat and his wife Madhulika Rawat, who died in a chopper crash in Tamil Nadu on Wednesday, will be held on Friday around 5 pm at Brar Square crematorium in Delhi Cantonment. For more details, keep watching Nonstop 100.