केंद्र सरकार के कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन की गूंज अब वैश्विक स्तर पर सुनाई दे रही है पॉप सिंगर रिहाना और पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने भी किसान आंदोलन का समर्थन किया है. वहीं केंद्र सरकार ने विदेशी बयानबाजी पर विदेश मंत्रालय ने सख्ती दिखाई गई है. विदेश मंत्रालय का कहना है कि निहित स्वार्थों के लिए माहौल को भड़ाकेन की साजिश रची जा रही है. वहीं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने रिहाना पर निशाना साधा और किसान आंदोलनकारियों को आतंकी बता दिया. देखें नॉनस्टॉप 100, सईद अंसारी के साथ.
As global pop icon Rihanna and climate change activist Greta Thunberg created a storm on social media on Tuesday night with their support towards the ongoing farmers’ agitation, the Ministry of External Affairs has said that it is “unfortunate” that some vested groups are garnering international support. Watch video to know more.