scorecardresearch
 
Advertisement

कंपकंपाती सर्दी में दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसान, आज करेंगे भूख हड़ताल

कंपकंपाती सर्दी में दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसान, आज करेंगे भूख हड़ताल

नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं. किसान तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं. किसान कंपकंपाती सर्दी में भी 27 दिन से दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं. सरकार की ओर से किसानों के नाम चिट्ठी लिखी जा रही है तो किसानों की ओर से सरकार के नाम खुला पत्र. अब किसानों की ओर से सभी धरना स्थलों पर भूख हड़ताल का ऐलान किया गया है, वहीं सरकार की ओर से फिर एक चिट्ठी 40 किसान संगठनों के नाम लिखी गई है. कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव विवेक अग्रवाल ने क्रांतिकारी किसान मोर्चा समेत 40 किसान संगठनों को चिट्ठी लिखकर एक बार फिर बातचीत का न्योता दिया है.

The Centre sent out an invite to the farmers’ unions for join discussion with the government again and asked them to fix the date of the meeting at Vigyan Bhavan according to their convenience. Meanwhile, protesting farmers have announced that they will organise a day-long hunger strike Monday and block all toll collection on the national highways in Haryana from December 25-27.

Advertisement
Advertisement