किसानों को लिखित संशोधन प्रस्ताव भेजा गया है. प्रस्ताव भेजने से पहले कैबिनेट की बैठक हुई. सूत्रों के मुताबिक, एपीएमसी को और मजबूत बनाने का प्रस्ताव है. साथ ही प्रस्ताव में एमएसपी को जारी रखने की गांरटी है. किसानों के लिए ये सबसे बड़ी मांग है. किसान मुद्दे को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज भी तेज हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि अकाली दल के सुखबिर बादल दिल्ली में शरद पवार से मुलाकात करेंगे. इससे पहले अकाली दल के नेता प्रेम चंदूमाजरा शरद पवार से मिलने उनके घर आए थे. बातचीत से हल निकलने की उम्मीद. देखें नॉनस्टॉप 100.
As the farmers’ agitation entered Day 14, the government's negotiations with farm unions to end the protests reached a critical point with the Centre submitting in writing the amendments it proposes to the contentious three bills. This comes a day after Union Home Minister Amit Shah’s talks with farm leaders ended in a deadlock with farmers saying they will not attend Wednesday's scheduled talks. Watch the video for more details.