भारत के मून मिशन को बड़ा झटका लगा है. तकनीकी खराबी के कारण चंद्रयान-2 के लॉन्च को रोकना पड़ा. 15 जुलाई की दरम्यानी रात 2 बजकर 51 मिनट पर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से चंद्रयान-2 चांद के सफर के लिए निकाला जाना था लेकिन ISRO के दूसरे मून मिशन Chandrayaan-2 की लॉन्चिंग को रोकना पड़ा. लॉन्च से ठीक 56.24 मिनट पहले चंद्रयान-2 का काउंटडाउन रोक दिया गया. ज्यादा जानकारी और अब तक की तमाम बड़ी खबरों के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.
Chandrayaan 2, the second mission of India to the Moon, was scheduled to be launched at 2:51 am on Monday. However, the launch was called off due to a technical snag in the launch vehicle. ISRO has now postponed the launch of the Chandrayaan 2. New dates for the will be announced later. Just 56 minutes before the launch, it was called off. For more details and latest news updates watch Nonstop 100.