दिल्ली में अब कोरोना संक्रमण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. दिल्ली में कोरोना विस्फोट को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूरी तरह मोरचे पर आ गए हैं. गृह मंत्रालय ने दिल्ली में 250 और आईसीयू बिस्तर के इंतजाम की तैयारी की है. ये पहले से मौजूद 250 बिस्तरों के अलावा है. मल्टी डिसिपिलनरी 10 टीमों का गठन किया है. वहीं बिहार में भी घर पर छठ मनाई जाएगी. नीतीश सरकार ने इस संबंध में गाइडलाइन जारी की है. देखिए बेहद खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.