मध्य प्रदेश के सीधी में एक बस नहर में गिर गई, इस बस में करीब 54 यात्री सवार थे. अब तक 38 लोगों के शव नहर से निकाले जा चुके हैं. राहत और बचाव का काम जारी है. एसडीआरफ के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि बस ड्राइवर के संतुलन खोने से यह हादसा हुआ है. वहीं पैंगोंग में फिंगर 4 की रिजलाइन से चीनी सैनिक पीछे जा रहे हैं. चीनी सैनिक फिंगर-4 से अस्थाई निर्माण ध्वस्त करते नजर आ रहे हैं, जिसका विजुअल सेना ने जारी किया है. समझौते के मुताबिक फिंगर 4 से 7 तक भारतीय और चीन सेना के जवान नहीं रहेंगे. देखें नॉनस्टॉप 100, सईद अंसारी के साथ.
The mountain tops of the Finger 4 area on the northern bank of Pangong Lake that Chinese troops had occupied for months leading to a prolonged confrontation is finally being vacated as the disengagement between Indian and Chinese armies continues at a fast pace. Watch video to know more.