scorecardresearch
 
Advertisement

Nonstop 100: जम्मू-कश्मीर में कुदरत का कोहराम, अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल

Nonstop 100: जम्मू-कश्मीर में कुदरत का कोहराम, अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल

अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से बड़ा हादसा हुआ है. बादल फटने के बाद आए सैलाब में 15 लोगों की मौत हो हई है जबकि कई अब भी लापता हैं. हादसे के बाद मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है. घायलों को एयरलिफ्ट कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि शाम करीब साढ़े पांच के करीब अमरनाथ गुफा से करीब 2 किलो मीटर दूर बादल फटा था. जिस वक्त बादल फटा तब हजारों श्रद्धालु मौजूद थे जो शाम को अमरनाथ गुफा में आरती के लिए रुके हुए थे. देखें ये वीडियो.

The Indian Army has joined the rescue operations along with teams of the NDRF, state disaster response force and police after the cloudburst in Amarnath. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement