scorecardresearch
 
Advertisement

CM Eknath Shinde आज PM मोदी और अमित शाह से करेंगे मुलाकात, देखें नाॅनस्टाॅप 100

CM Eknath Shinde आज PM मोदी और अमित शाह से करेंगे मुलाकात, देखें नाॅनस्टाॅप 100

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे दिल्ली पहुंचे हैं, आज वो पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात करेंगे. सीएम शिंदे के साथ 12 शिवसेना सांसदों के दिल्ली आने की खबरें भी हैं, कुल 14 शिवसेना सांसदों के साथ का दावा किया गया है, मोदी सरकार को समर्थन का ऐलान करेंगे शिंदे. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी आज पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा संभव है. सीएम एकनाथ शिंदे ने शिवसेना की पुरानी राष्ट्रीय कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी गठित की, शिंदे को नेता चुना गया लेकिन अध्यक्ष पद पर उद्धव बरकरार हैं. उद्धव ठाकरे ने शिंदे गुट के करीबी रामदास कदम और आनंदराव अडसुल पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से बाहर निकाल दिया. देखें नाॅनस्टाॅप 100.

Maharashtra CM Eknath Shinde has reached Delhi to meet PM Modi and Amit Shah. Deputy CM Devendra Fadnavis will also meet PM Modi and Shah today. CM Shinde dissolved the old National Executive of Shiv Sena and formed a new executive. Watch Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement