एक देश एक चुनाव पर बनी कमेटी का सदस्य बनने से कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा है कि ये सिर्फ एक धोखा है. अधीर रंजन का कहना है कि इस कमेटी का सदस्यता से इनकार करने पर मुझे कोई झिझक नहीं है. कमेटी की शर्तें इसके निष्कर्षों की गारंटी के लिए तैयार की गई हैं. देखें नॉनस्टॉप खबरें.
Congress leader Adhir Ranjan has refused to become a member of the committee on One Country One Election. He has said that this is just a hoax. Watch all big updates of Morning.