प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम दौरे पर आज पहुंचे और धेमाजी इंजीनियरिंग कॉलेज समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया. वहीं पश्चिम बंगाल में कोलकाता मेट्रो स्टेशन का भी पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे. एक महीने में पीएम मोदी का यह तीसरा दौरा है. पुडुचेरी में कांग्रेस सरकार गिर गई है. स्पीकर ने कहा है कि नारायण सामी सरकार के पास अब बहुमत नहीं है. विधानसभा से राज्यपाल आवास सीएम पहुंचे थे और इस्तीफा दिया. कांग्रेस और डीएमके के एक-एक विधायकों के इस्तीफे के बाद सत्ताधारी कांग्रेस सरकार पर संकट गहराया था. देखें नॉनस्टॉप 100, सईद अंसारी के साथ.
CM V Narayanasamy and his ministers walked out of Puducherry Assembly on Monday after the government lost the trust vote. The Congress lost power in Puducherry just ahead of election in April-May. Watch video to know more.