महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस का हल्ला बोल जारी है. सरकार के खिलाफ काले लिबास में कांग्रेस ने मार्च निकाला. सुबह साढ़े 9 बजे राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के नेता जुटे. 10 बजे कांग्रेस मुख्यालय से कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन शुरू हुआ था जिसमे पीएम आवास के घेराव करने की योजना थी. सुबह 11 बजे संसद से राष्ट्रपति भवन तक मार्च कांग्रेसी सांसदों ने मार्च किया. महंगाई और बेरोजगारी को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया. देखें नॉनस्टॉप 100.
Congress continues to speak on the issue of inflation and unemployment. Congress took out a march in black clothes against the government. Rahul Gandhi held a press conference at 9:30 in the morning. Party leaders gathered at the Congress headquarters. The demonstration of Congress leaders started at the Congress headquarters at 10 o'clock, where there was a plan to surround the PM's residence. Watch Nonstop 100.