scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: भारत को अस्थिर करने की हो रही है साजिश, Phone Hacking विवाद पर बोले CM Yogi

नॉनस्टॉप 100: भारत को अस्थिर करने की हो रही है साजिश, Phone Hacking विवाद पर बोले CM Yogi

फोन टैपिंग विवाद पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने करारा प्रहार किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि संसद सत्र शुरू होने से ठीक 1 दिन पहले रची गई अंतरराष्ट्रीय साजिश है, ताकि सदन की कार्यवाही सही तरीके से चल सके. इसके अलावा सीएम योगी ने कहा कि भारत को किसी ना किसी रूप में अस्थिर करने की साजिश हो रही. देश के यशस्वी नेतृत्व को बदनाम करना है विपक्ष का मकसद है. उन्होंने कहा कि ये पहला मौका नहीं है, इससे पहले 2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत दौरे के दौरान दिल्ली में हुआ दंगा भी ऐसी ही एक साजिश का हिस्सा था. देखें वीडियो.

Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath hits out on opposition over the phone tapping controversy. He said that the phone hacking allegation is an international conspiracy hatched just 1 day before the commencement of the Parliament session so that the proceedings of the House could not run properly. Along with this, he also said there is a conspiracy going on to destabilize India by foreign powers. Watch video.

Advertisement
Advertisement