scorecardresearch
 
Advertisement

महाराष्ट्र में बढ़े कोरोना के मामले, बीएमसी ने जारी की नई गाइडलाइंस

महाराष्ट्र में बढ़े कोरोना के मामले, बीएमसी ने जारी की नई गाइडलाइंस

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट करके बताया है कि उनकी तबीयत ठीक है और डॉक्टरों से सलाह ले रहे हैं. जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वो अपना ध्यान रखें और अगर लक्षण दिखें तो तुरंत टेस्ट करवा लें. गुरुवार के दिन मुंबई में भी नई कोरोना गाइडलाइन जारी की गई हैं, जिसके तहत अब होम क्वारनटीन का नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा होम क्वारनटीन हुए व्यक्ति के हाथ पर मुहर भी लगेगी. अकेले मुंबई में ही पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 736 नए केस सामने आए हैं. बीएमसी ने नए नियमों के अनुसार आदेश दिया है कि 5 से ज्यादा केस वाली बिल्डिंग को सील कर दिया जाएगा. जो लोग होम क्वारनटीन का नियम तोड़ेंगे उन पर केस होगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) on Thursday issued fresh Covid-19 guidelines for Mumbai as the city witnesses a renewed surge in virus cases. As per the new Covid-19 guidelines, anyone found flouting rules will have a case filed against them. Moreover, any building in Mumbai with more than five active cases of Covid-19 will be sealed. Those in home quarantine will be stamped on their wrists. Watch Nonstop 100 to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement