scorecardresearch
 
Advertisement

नए साल पर Corona विस्फोट का डर, पहाड़ों पर पर्यटकों की भीड़

नए साल पर Corona विस्फोट का डर, पहाड़ों पर पर्यटकों की भीड़

कोरोना के बढ़ते मामलों पर जहां कुछ लोगों की चिंता बढ़ रही है तो वहीं कुछ लोग लापरवाही करते भी नजर आ रहे हैं. लोग नए साल का जश्न मनाने पहाड़ों पर जा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के चंबा में होटल और बाजार खचाखच भरे हुए हैं. शिमला में भी सैलानी बड़ी तादाद में जुट रहे हैं. सैलानियों की ये भीड़ जश्न के चक्कर में कोरोना नियमों की अनदेखी कर रही है. वहीं, गोवा में भी पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा है. लोग की ये लापरवाही नए साल में कोरोना विस्फोट का कारण बन सकती है. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.

Amid the increasing corona cases across the country, tourists are flocking different tourist places for the new year celebration. Celebration by the people is a cause of concern as people are flouting corona guidelines.

Advertisement
Advertisement