scorecardresearch
 
Advertisement

केंद्र सरकार ने Supreme Court में दायर किया हलफनामा, Corona की तैयारी पर सुनवाई आज

केंद्र सरकार ने Supreme Court में दायर किया हलफनामा, Corona की तैयारी पर सुनवाई आज

केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन के अलावा कोविड प्रबंधन की ताजा और विस्तृत जानकारी सुप्रीम कोर्ट को दी है. सोमवार सुबह होने वाली सुनवाई से पहले रविवार शाम 218 पेज के हलफनामे में केंद्र सरकार ने कोर्ट के सभी सवालों के एक-एक कर जवाब दिए हैं. केंद्र के हलफनामे में वैक्सीन की कीमत पर बात कही गई है. सरकार ने कहा है कि वैक्सीन उत्पादकों से बात कर यह तय कर दिया गया है कि सभी राज्यों को समान दर पर वैक्सीन मिलेगी. लेकिन केंद्र को सस्ती वैक्सीन देने के पीछे वजह ये बताई गई है कि केंद्र ने बड़े ऑर्डर और पेशगी रकम कंपनी को दी है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.

Ahead of crucial hearing in the Supreme Court in the suo motu cognisance case involving distribution of essential supplies and services during COVID-19 pandemic, the government on Sunday filed its affidavit in connection with the case. In its affidavit centre has mentioned that it has fixed a uniform price for vaccine doses to be paid by all state governments. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement