scorecardresearch
 
Advertisement

देश में कोरोना का हाहाकार! कहीं लॉकडाउन तो कहीं कर्फ्यू का ऐलान

देश में कोरोना का हाहाकार! कहीं लॉकडाउन तो कहीं कर्फ्यू का ऐलान

देश में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. मरीजों की संख्या 480 से ज्यादा हो गई है. कोरोना वायरस के कारण अब तक 10 लोगों ने दम तोड़ दिया है. हिमाचल के कांगड़ा में एक शख्स की जान चली गई. वहीं केरल में कोराना के 95 मरीज तो महाराष्ट्र में 89 लोगों में वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. वहीं कोरोना के कसते शिकंजे के बीच उद्धव सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. लॉकडाउन के बाद अब राज्य में कर्फ्यू का ऐलान हो गया है. देखें वीडियो.

The spread of coronavirus in India is rapidly increasing, which has put Delhi under lockdown till March 31 to contain the viral infection. In Maharashtra, CM Uddhav Thackeray on Monday said curfew will be imposed in the entire state from Monday midnight as the fight against coronavirus has reached a turning point. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement