scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi में Corona से मौत का आंकड़ा 8 हजार के पार, पिछले 24 घंटे में गई 98 लोगों की जान

Delhi में Corona से मौत का आंकड़ा 8 हजार के पार, पिछले 24 घंटे में गई 98 लोगों की जान

दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में राजधानी में 98 और मरीजों की मौत हो गई है. इस तरह से दिल्ली में कोरोना से मौत का आंकड़ा 8 हजार को पार कर गया. जबकि इस दौरान कुल 7,546 नए केस सामने आए हैं जिससे दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 5,10,630 हो गई है.त्योहारी सीजन में दिल्ली में कोरोना का प्रकोप फिर से दिख रहा है. पिछले 24 घंटे में 98 लोगों की मौत के साथ ही मौत का आंकड़ा 8 हजार को पार कर गया और अब यह संख्या 8,041 तक पहुंच गई है.

The number of new coronavirus infections in India has jumped 18% recorded with 45,576 recorded in the past 24 hours, according to government data. Delhi recorded 7,546 fresh COVID-19 cases on Thursday, taking the infection tally in the national capital to over 5.1 lakh, even as 98 more fatalities pushed the count to 8,041. Watch the video to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement