scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi में आज रात से Weekend Lockdown, पूरी तरह से बंद रहेंगे मॉल, स्पा और जिम

Delhi में आज रात से Weekend Lockdown, पूरी तरह से बंद रहेंगे मॉल, स्पा और जिम

दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में देश की राजधानी में 16,699 नए केस सामने आए और 112 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली में पहली बार संक्रमण दर 20 फीसदी के पार हुई. यहां संक्रमण दर 20.22 फीसदी पर पहुंच गई है. बीते साल जून महीने के बाद संक्रमण दर का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है. कोरोना के इस हाल को देखते हुए दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है. ये वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 बजे शुरू होकर सोमवार सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal today announced a weekend curfew as the national capital sees a record surge in Covid infections.As the national capital battles the fourth Covid wave, more than 10,000 coronavirus cases are being recorded each day since Sunday. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement