वैक्सीनेशन और मैनेजमेंट के मुद्दे पर आज दोपहर 3 बजे 4 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों संग बैठक करेंगे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन. देश में कोरोना की बेलगाम रफ्तार पर लगा थोड़ा अंकुश, 24 घंटे में सामने आए 3 लाख 43 हजार से ज्यादा नए केस. मराराष्ट्र में 24 घंटे में 39 हजार 923 नए कोरोना केस, 695 लोगों की गई जान. दिल्ली में भी कोरोना के नए केस में आई थोड़ी कमी, 24 घंटे में 8 हजार 506 नए कोरोना केस आए सामने, 289 की हुई मौत. देखें नॉनस्टॉप 100.
Union Health Minister Harsh Vardhan will meet with health ministers of 4 states today at 3 pm on the issue of vaccination and management. In the country, the speed of corona has slowed down a little, with more than 3 lakh 43 thousand new cases registered in 24 hours. In Delhi, there was a slight decrease in new corona cases. Watch Nonstop 100.