scorecardresearch
 
Advertisement

18 साल से अधिक उम्र के हर शख्स को लगेगी Corona Vaccine, देखें नॉनस्टॉप 100

18 साल से अधिक उम्र के हर शख्स को लगेगी Corona Vaccine, देखें नॉनस्टॉप 100

कोरोना वायरस महामारी पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार ने अहम फैसला लिया है. एक मई से 18 साल से ऊपर की उम्र वाले सभी लोगों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी. पीएम मोदी ने एक बैठक के बाद यह अहम फैसला लिया है. इन लोगों को वैक्सीन के लिए कीमत चुकानी होगी या नहीं इसपर सरकार जल्द ही जानकारी साझा करेगी. राज्यों को कंपनियों से सीधे वैक्सीन लेने की इजाजत होगी. जरूरत के हिसाब से राज्य सरकारें वैक्सीन ले सकेंगी. वहीं, बाजार में भी कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध होगी. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.

Vaccinations will be opened to all above 18 from May 1, the government announced on Monday after Prime Minister Narendra Modi held a series of meetings over India's response to record daily surges in Covid cases. All adults can get Covid shots and states can buy doses directly from vaccine-makers. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement