scorecardresearch
 
Advertisement

Corona का कहर जारी एक दिन में 1.61 लाख केस, EC के फैसले के खिलाफ धरने पर Mamata! देखें नॉनस्टॉप 100

Corona का कहर जारी एक दिन में 1.61 लाख केस, EC के फैसले के खिलाफ धरने पर Mamata! देखें नॉनस्टॉप 100

कोरोना की ये दूसरी लहर देश को डरा रही है लेकिन लोग अब भी लापरवाही बरत रहे हैं. कोरोना को एक और बीमारी की तरह ले रहे हैं. कोरोना की पहली लहर में पिछले साल 16 सितंबर को एक दिन में 97,894 कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए थे. ये आंकड़ा दूसरी लहर में 1,68,912 तक पहुंच चुका है. दिल्ली में पिछली बार नवंबर में 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा 8593 मामले सामने आए थे. लेकिन आज देश की राजधानी में 11,491 पॉजिटिव केस आए हैं देशभर में कोरोना का कहर जारी है. बीते 24 घंटे में 1 लाख 61 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. 1 दिन में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 879 हो गई है. अब तक कुल 1 लाख 71 हजार लोगों की जान जा चुकी है, वहीं देश में सक्रिय मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. अब तक 10 करोड़ 85 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. वहीं पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग के प्रचार पर बैन वाले फैसले के खिलाफ ममता बनर्जी धरने पर बैठ गई हैं. धरने पर ममता बनर्जी अकेले बैठी हैं और और पेंटिंग बना रही हैं. देखें नॉनस्टॉप 100, सईद अंसारी के साथ.

India has recorded over 1.61 lakh fresh Covid-19 cases in the past 24 hours, about 7,100 cases lower than yesterday, taking the country's caseload to 1,36,89,453. A total of 879 people also succumbed to the infection in the past 24 hours, pushing India's death toll due to the infection to 1,71,058, according to the Union health ministry. Mamata Banerjee sat on a dharna in Kolkata on Tuesday in protest against the Election Commission's 24-hour ban on her. Watch this episode of Non-stop 100.

Advertisement
Advertisement