scorecardresearch
 
Advertisement

यूपी में वीकेंड Lockdown का ऐलान, देश में Corona का कहर, 24 घंटे में 1,761 लोगों की मौत! देखें नॉनस्टॉप 100

यूपी में वीकेंड Lockdown का ऐलान, देश में Corona का कहर, 24 घंटे में 1,761 लोगों की मौत! देखें नॉनस्टॉप 100

कोरोना संकट पर उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला किया है. यूपी में वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा की गई है. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं को छूट दी गई है. यूपी के 500 से ज्यादा कोरोना पीड़ित रहने वाले जिलों में नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. वहीं देश में कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार जारी है. लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमण के मामले ढाई लाख के पार हैं. बीते 24 घंटे में 2,59,170 नए कोरोना केस सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में 1,761 लोगों की जान गई है. देखें नॉनस्टॉप 100.

India on Tuesday registered 2,59,170 new Covid-19 cases, and 1,761 deaths, according to the health ministry. The death toll India registered in the past 24 hours is the biggest one-day spike the country has recorded so far. Weekend lockdown imposed in Uttar Pradesh. Watch this bulletin of Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement